रोहतक छेड़छाड़ मामला: आरोपी कुलदीप पर सेना भर्ती कार्यालय का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2015 - 10:13 AM (IST)

रोहतक : चलती बस में 2 बहनों से हुई कथित छेड़छाड़ व सीट विवाद के मामले में 3 आरोपियों में गांव आसन का रहने वाला कुलदीप को सेना भर्ती कार्यालय ने एडमिट कार्ड देने से इन्कार कर दिया है। इसको देखते हुए भर्ती के लिए 1 फरवरी को होने वाली लिखित परीक्षा में कुलदीप नहीं बैठ सकेगा। हालांकि,उसके पास अभी सेना के आलाधिकारियों के यहां निवेदन का रास्ता बचा है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए फिजिकल पास कर चुके अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं लेकिन कुलदीप को यह नहीं मिल पाया।

ऐसे में कुलदीप सेना भर्ती कार्यालय में पहुंचा और एडमिट कार्ड हासिल करने के प्रयास किए लेकिन स्टाफ ने उसे बताया कि उसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाई गई है।

भर्ती इंचार्ज कर्नल राजन बख्शी का कहना था कि जिला प्रशासन की ओर से सेना के पास कुलदीप के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने की सूचना भिजवाई गई थी जिसको देखते हुए उसे लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। कुलदीप ने कहा कि झूठे केस में फंसाकर उसका करियर खराब किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News