टीचर भर्ती घोटाला मामला : एक महिला सहित पुरुष टीचर काबू

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 07:46 AM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : यू.टी. पुलिस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम( एस.आई.टी.) ने टीचर भर्ती घोटाले में एक महिला व पुरुष टीचर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चंडीगढ़ के स्कूल में तैनात थे। एस.आई.टी. अब तक मामले में तीन टीचरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एस.पी. रवि कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जे.बी.टी. टीचर देवेंद्र सिंह और सुशीला रानी के रूप में हुई है। देवेंद्र गर्वमैंट मॉडल हाई स्कूल, धनास में तैनात था। जबकि सुशीला रानी गवर्नमेंट हाई स्कूल कालोनी नंबर चार में अध्यापक थी। पुलिस ने दोनों टीचरों को रिमांड पर लिए तीन आरोपियों बृजेंद्र नैन, संदीप कुमार और संपूर्ण सिंह से पूछताछ केबाद पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को बुधवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

 

यह है मामला :
यू.टी. शिक्षा विभाग में पिछले साल 1150 जे.बी.टी. और टी.जी.टी. की भर्ती की गई थी। इसके बाद विजीलैंस जांच में सामने आया था कि भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से तीन दिन पहले ही पेपर परीक्षार्थियों के हाथों में था। इसके लिए दलालों ने परीक्षार्थियों से सात- सात लाख रुपए लिए थे। पंजाब विजीलैंस की पूछताछ में आरोपी दिनेश ने कबूला था कि टीचर भर्ती घोटाले में धांधली हुई है। इसके बाद पंजाब विजीलैंस ने एक रिपोर्ट बनाकर यू.टी. प्रशासन और पुलिस को भेजी थी और मामले की छानबीन करने को कहा था। शिक्षक भर्ती घोटाले के सामने आने पर यू.टी. पुलिस ने एस.आई.टी. गठित की थी। इसका नेतृत्व एस.पी. रवि कुमार को दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News