पेन किलर, बुखार और एंटीबायोटिक्स...1 अप्रैल से करीब 900 दवाएं हो जाएंगी महंगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। शनिवार यानि 1 अप्रैल से जरूरी दवाओं के दाम बढ़ने वाले हैं। आम आदमी को इन दवाओं को खरीदने के लिए अपनी जेब अब और ढीली करनी पड़ेगी। स्थिति यह हो गई है कि 1 अप्रैल से बुखार उतारना भी महंगा हो जाएगा। जिन दवाइयों की कीमतें बढ़ेंगी, उनमें पैरासिटामोल भी शामिल है जिसका सामान्य बुखार व दर्द में इस्तेमाल होता है।

 

पैरासिटामोल सहित करीब 900 दवाओं के दामों में करीब 12 फीसदी की बढ़ौतरी होगी। 1 अप्रैल से जिन दवाओं के दाम बढ़ रहे हैं, उनमें पेन किलर, एंटी इन्फैक्शन, दिल की बीमारियों के साथ-साथ एंटीबायोटिक्स दवाएं शामिल हैं। सरकार ने दवा कंपनियों को एनुअल होलसेल प्राइस इंडैक्स (WPI) में बदलाव के अनुरूप दवा की कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी है।

 

दवा मूल्य नियामक नैशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की मानें तो सरकार द्वारा अधिसूचित दवाओं के दाम बढ़ाए जा सकते हैं क्योंकि बढ़ती महंगाई के चलते फार्मा कंपनियां दवाओं की कीमतें बढ़ाए जाने की लगातार मांग कर रही थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News