महाराष्ट्र में सरकार बनाते ही शिवसेना में बगावत, 400 कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का हाथ

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 03:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र का सियासी घमासान अभी पूरी तरह थमा भी नहीं कि शिवसेना में बगावत शुरू हो गई है। मुंबई के धारावी में लगभग 400 शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इतने शिवसैनिकों के एक साथ पार्टी छोड़ देना शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

PunjabKesari

बीजेपी में शामिल होने वाले यह कार्यकर्ता महाराष्ट्र में बनी महाविकास अघाड़ी की सरकार से नाराज हैं। उनका आरोप है कि शिवसेना ने हिंदू विरोधी और भ्रष्ट दलों के साथ हाथ मिला लिया है। शिवसेना के पूर्व कार्यकर्ता रमेश नाडार ने बताया कि हम सब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शिवसेना पर सिर्फ सरकार बनाने के लिए महाविकास आघाड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है। 

PunjabKesari

नाडार ने कहा कि पिछले सात साल से वे एनसीपी और कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे थे। चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगे थे लेकिन अब वे उनसे कैसे चेहरा मिला पाएंगे जिनसे उन्होंने ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट मांगे थे। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनायी है। तीन दलों सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति दी जिसके बाद मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हुआ। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News