सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपना स्थापना दिवस मनाया

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 06:02 PM (IST)

जम्मू : जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोमवार को अपना स्थापना दिवस मनाया और उसके जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता ने नियंत्रण रेखा पर कड़ी चौकसी बरतने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी सैन्यकर्मियों को बधाई दी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। व्हाइट नाइट कोर की एक जून १९७२ में स्थापना हुई थी और वह नियंत्रण रेखा की सुरक्षा और गरिमा बनाये रखने तथा आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए कटिबद्ध है। वह इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए विभिन्न सशक्तिकरण कार्यक्रमों में भी सक्रियता से लगा है।

 

प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल गुप्ता ने पूर्ण सैन्य सम्मान से यहां च्अश्वमेध शौर्य स्थल पर ज् श्रद्धांजलि अर्पित की और अंदरूनी हिस्सों में अमन-चैन सुनिश्चित करने के लिए सैन्यकर्मियों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि जनरल अफसर कमांडिंग ने व्हाइट नाइट कोर के सभी कर्मियों से उन्हें सौंपे गये काम को पेशेवर तरीके से करने और कोर का झंडा सदैव ऊंचा रखने का आह्वान किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News