एलओसी पर बारूदी सुरंग फटी, आर्मी पोर्टर घायल

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 04:50 PM (IST)

श्रीनगर: शुक्रवार को नार्थ कश्मीर में एलओसी पर बारूदी सुरंग फटने से सेना का एक पोर्टर घायल हो गया। धमाका उड़ी सेक्टर में हाजीपीर सेक्टर की रैनो पोस्ट के पास हुआ। अधिकारियों ने बताया कि धमाका बहुत जबरदस्त था और उसमें बशीर अहमद बुरी तरह से घायल हो गया।


30 वर्षीय बशीर सेना के पोर्टर के तौर पर काम करता है। उसके पैर पर चोट आई है। बशीर चरूंडा का रहने वाला है।उसे बारामूला के अस्पताल में भर्ती किया गया है। उड़ी के एसडीपीओ जुनैद वानी ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोर्टर की हालत स्थिर है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News