कश्मीर में सेना ने आयोजित किया मच्छल मेला

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 02:30 PM (IST)

श्रीनगर: खेल हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र कश्मीर के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसी प्रतिभा को उजागर करने के लिए सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मच्छल मेेले का आयोजन किया। इस दौरान कोविड 19 को लेकर जारी एसओपीज का भी पूरा ध्यान रखा गया। मेले को कामयाब बनाने के लिए मच्छल, पुशवारी, दूदी, दबपाल, मिश्री बाही और कटवार के के करीब 1500 लोगों नेभाग लिया। इस दौरान खेलआयोजित किये गये जिन्हें सबने खूब सराहा। कई सारी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। अब बच्चों के लिए जलेबी रेस, क्रिकेट, फुटबाल जैसे कई खेल आयोजित किये गये। कार्यक्रम मच्छल आर्मी कैंप द्वारा आयोजित किया गया था।


मेले में जीओसी मेजर जनरल अमरदीप सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे। मच्छल और पुशवारी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये। कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी और गांव के मुख्यिा मौजूद रहे। इस तरह का प्रोग्राम देखकर स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए और उन्होंने सेना से अनुरोध किया आगे भी इस तरह के कार्यक्रम रखे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News