घाटी में आतंकियों का अब होगा सफाया, सेना ने बनाया नया प्लान

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू ​कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैंं। घाटी में सेना की लगातार कार्रवाई जारी है। आतंकियों का सफाया करने के लिए अब नया प्लान बनाया गया है। जम्मू कश्मीर के गांवों की डिजिटल मैंपिंग करने की योजना बनाई जा रही है जिसके ​तहत सेना को उन इलाकों तक पहुचने में आसानी होगी जहां ऑपरेशन करना होगा। डिजिटल मैपिंग के जरिए सेना को आतंकियों को घेरने और उन्हें ठिकाने लगाने में भी मदद मिलेगी। 
PunjabKesari
डिजिटल मैंपिंग शुरुआत में कुछ चिन्हित इलाकों में ही की जाएगी। इसमें किसी नए निर्माण को भी समय-समय पर अपडेट किया जा सकेगा। सेना अभी तक कागजों पर हुई मैंपिंग के जरिए ही अपने काम को अंजाम देती थी लेकिन डिजिटल मैपिंग के बाद सेना की कश्मीर के सभी गांवों के हर घर तक पहुंच हो जाएगी। मैपिंग से आतंकियों को घेरने में उस जगह की असल स्थिति और नक्शे का अंदाजा रहता है। जब सेना कॉर्डन ऐंड सर्च ऑपरेशन चलाती है तब भी मैपिंग के जरिए मदद मिलती है। इससे पता चलता है कि कहां-कहां तलाशी लेनी है। 

PunjabKesari
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट तेज कर दिया है। सुरक्षाबलों ने 22 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 11, लश्कर ए तैयबा के सात और जैश-ए-मोहम्मद के दो, आईएस की भारतीय शाखा अंसार गजवातुल हिंद के एक आतंकी शामिल हैं। हाल ही में सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख दाऊद अहमद सलाफी उर्फ बुरहान और उसके तीन सहयोगी को मार गिराया था। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News