Indian Army: टैक्टिकल लैन रेडियो के लिए भारतीय सेना ने iDEX के साथ किया करार, देश में किया जाएगा निर्माण
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित 'टैक्टिकल लैन रेडियो' की खरीद के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी के साथ समझौता किया है। सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बेंगलुरु स्थित फर्म एस्ट्रोम टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ स्वदेशी रूप से विकसित 'टैक्टिकल लैन रेडियो' की खरीद के करार पर नयी दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर थल सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार भी मौजूद थे।
'टैक्टिकल लैन रेडियो' विश्वसनीय संचार सुनिश्चित करने वाला एक अत्याधुनिक वायरलेस रेडियो उपकरण है। इस रेडियो उपकरण पर होने वाली बातचीत को बीच में सुने जाने की आशंका नहीं रहती है। सेना ने 'इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस' (आईडेक्स) ढांचे के तहत यह दूसरा अनुबंध किया है।
हालांकि इस अनुबंध का मूल्य नहीं पता चल पाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल, 2018 में आईडेक्स को पेश किया था। इसका उद्देश्य रक्षा और वैमानिकी क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने और तकनीकी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है।