भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑल ऑउट ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, जम्मू-कश्मीर में बिछा दीं पाकिस्तानी आतंकियों की लाशें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 12:51 PM (IST)
International Desk: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार की सफल नीति और पाकिस्तान के कश्मीर पर प्रोपेगैंडा को बेनकाब किया है। उन्होंने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति की स्थिति के बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। आर्टिकल 370 हटाने और कश्मीर में शांति के कदमों ने पूरी दुनिया में यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान का कश्मीर पर झूठा दावा है।
आर्मी चीफ ने बताया कि भारतीय सेना ने पिछले साल 15,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया, जिससे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत, सेना ने आतंकियों को निशाना बनाया और पिछले एक साल में 73 आतंकियों को ढेर किया। इनमें से 60 फीसदी आतंकी पाकिस्तानी थे और जिन आतंकियों को अभी तक सेना ने मार गिराया है, उनमें से 80 फीसदी पाकिस्तानी हैं।
सेना प्रमुख ने LOC की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि फरवरी 2021 से दोनों देशों के बीच सहमति के बाद सीजफायर लागू है, और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि, LOC के पार आतंकवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं, साथ ही ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने का सिलसिला भी बना हुआ है।
धारा 370 में बदलाव के बाद से कश्मीर में एक अहम बदलाव देखने को मिला है। पहले जहां युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल होते थे, अब वे रोजगार में व्यस्त हैं। सेना प्रमुख ने बताया कि पिछले साल सिर्फ 4 कश्मीरी युवाओं ने आतंकवादी संगठनों से जुड़ने का कदम उठाया। पहले यह आंकड़ा त्रैतीयक अंकों में हुआ करता था, लेकिन अब यह गिरकर एकल अंकों में आ चुका है, जो इस बात का संकेत है कि कश्मीरी लोग शांति की ओर बढ़ रहे हैं और पाकिस्तान की आतंकवादी योजनाओं का समर्थन नहीं कर रहे हैं।