सेना प्रमुख ने पूर्वी कमान की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 10:47 PM (IST)

कोलकाता: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय में वीरवार को बल की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। यह जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी।
फोर्ट विलियम स्थित मुख्यालय के एक दिन के दौरे पर आए रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की और पूर्वी मोर्चे पर सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर उनकी अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। पूर्वी मोर्चे पर चीन के साथ तब 73 दिन तक सैन्य गतिरोध चला था जब चीनी सैनिकों ने डोकलाम में एक सड़क बनाने की कोशिश की थी। इस इलाके पर भारत का सहयोगी भूटान भी अपना दावा करता है।
पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण ने जनरल रावत की अगवानी की। रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर एसएस बिरडी ने बताया कि रावत ने उच्च स्तर की अभियानगत तैयारी बनाए रखने के लिए कमान की सराहना की। दिसंबर में जनरल रावत ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों-नगालैंड, मणिपुर और असम का दौरा कर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था।