साइकिल से संसद आना, टेलीफोन ऑपरेटर की नौकरी और फिर IAS बनना...आसान नहीं था नए कानून मंत्री 'अर्जुन राम मेघवाल' का सफर

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में हाल ही में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसके तहत किरेन रिजिजू को केंद्रीय कानून मंत्रालय  से हटाकर अर्जुन राम मेघवाल को मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है । वहीं किरेन रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्री के पद पर नियुक्त किया है । तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं अर्जुन राम मेघवाल जिनके हाथों में  केंद्रीय कानून मंत्रालय  की डोर सौंपी गई है।


PunjabKesari

मेघवाल की 13 वर्ष में ही शादी हो गई थी
बता दें कि मेघवाल की जीवन यात्रा लोगों के लिए एक प्ररेणादायक स्त्रोत है। वह ऐसे नेता हैं जिन्हें सादगी से अति प्रेम है। अपनी सांस्कृति का प्रतीक पगड़ी को वो हमेशा अपने सिर पर ताज की तरह सजाकर रखते हैं। मेघवाल का बचपन काफी कठिनाइयों से भरा था। उनका जन्म राजस्थान के छोटे से गांव के बुनकर परिवार में हुआ था। शुरू से ही वो अपनी पढ़ाई के साथ बुनकरी के कामों में पिता के साथ अपना हाथ भी बंटाते थे। 

दरअसल मेघवाल की  छोटी आयु 13वर्ष में ही शादी हो गई थी। लेकिन शादी के बाद भी मेघवाल ने पढ़ाई का दामन नहीं छोड़ा। काम में व्यस्त होने के बावजूद भी वह पढ़ाई के लिए समय निकाल ही लेते थे। उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री बीकानेर के स्थानीय डूंगर कॉलेज से हासिल की। इतना ही नहीं उन्होंने एलएलबी और मास्टरर्स की डिग्री भी हासिल कर रखी है। 

PunjabKesari
 

राजनीतिक करियर की शुरुआत
हमेशा से ही मेघवाल जनहित के लिए काम करना चाहते थे। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए प्रयासों में जुट गए। आखिरकार कई परिक्षाएं देने के बाद उन्हें भारतीय डाक विभाग में टेलीफोन ऑपरेटर की नौकरी प्राप्त हो गई । इसके उपरांत टेलीफोन ट्रैफिक एसोसिएशन के चुनावों में खड़े होने के बाद उनके  राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई। 

IAS  अधिकारी भी रहे
बताते चलें कि अर्जुन राम मेघवाल पहले IAS  अधिकारी भी रहे  हैं और चूरू जिले में बतौर कलेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं  । उन्होंने 1982 में राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी का पद्भार संभाला था। इसके साथ वह  पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिश्चन्द्र भाभा के ओएसडी  भी रह चुके हैं। 
  
सादगी को महत्व देने के कारण ही मेघवाल को पीएम मोदी की पसंद बताया जा रहा है। सादगी पसंद मेघवाल एक बार सरकारी कार होने के बावजूद शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन भी साइकिल पर पहुंचे।  रॉबर्ट वाड्रा के अवैध भूमि सौदे के मामले को भी मेघवाल ने सबके सामने उजागर किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News