क्या सर्दियों में सचमुच सस्ते मिलते हैं AC? तो जान लीजिए सच्चाई; चौंक जाएंगे आप
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कई लोगों की धारणा होती है कि सर्दियों में एयर कंडीशनर (AC) खरीदना सस्ता पड़ता है क्योंकि इस मौसम में इसकी मांग कम हो जाती है। लेकिन वास्तविकता इसके बिल्कुल उलट है। दरअसल, जब ठंड का मौसम होता है, तो एसी की बिक्री कम हो जाती है, जिससे निर्माता और दुकानदार भी उत्पादन और स्टॉक कम करते हैं। इस वजह से सर्दियों में एसी पर खास डिस्काउंट मिलने की उम्मीद करना बेकार होता है।
सर्दियों में एसी पर डिस्काउंट क्यों नहीं मिलता?
सर्दियों में कंपनियों का फोकस हीटर, गीजर जैसे उत्पादों और अगले सीजन के नए एसी मॉडल तैयार करने पर रहता है। वहीं, दुकानदारों के पास भी स्टॉक क्लियर करने का दबाव नहीं होता, इसलिए भारी छूट भी नहीं मिलती। ऑफिस और बिजनेस प्लेस जैसे स्थानों पर थोड़ी मांग जरूर होती है, लेकिन वह कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं लाती। वहीं, गर्मियों में एसी की मांग तेजी से बढ़ती है और कंपनियां मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आती हैं।
क्या है AC खरीदने का सही समय?
विशेषज्ञों के अनुसार, मार्च से अप्रैल के बीच एसी खरीदना सबसे सही समय होता है, क्योंकि तब नए मॉडल बाजार में उपलब्ध होते हैं और कीमतें भी बेहतर होती हैं।
ये भी पढ़ें...
- पंजाब बाढ़ त्रासदी: 1.71 लाख हेक्टेयर फसल तबाह, अब तक इतने लोगों की हुई मौत, शिवराज चौहान-केजरीवाल ने किया निरीक्षण
इस साल का मानसून पंजाब के लिए भारी साबित हुआ है। राज्य के 1000 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। करीब 1.71 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसल बर्बाद हो गई है और अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है।