नागपुर के जिलाधिकारी को ‘मिहान'' का संयुक्त एमडी नियुक्त करें, गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार से कहा
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से ‘मिहान' के विकास में तेजी लाने के लिए नागपुर के जिलाधिकारी को इसका संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त करने का अनुरोध किया है। नागपुर में मल्टी मॉडल इंटरनेशनल कार्गो हब और हवाई अड्डा (मिहान) महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास निगम (एमएडीसी) की एक प्रमुख परियोजना है। यह एक हवाई अड्डा-सह-विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) है।
गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में ‘मिहान' को नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के लिए विकास का इंजन बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) और उपमुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) से नागपुर के जिलाधिकारी को मिहान का संयुक्त एमडी बनाने का अनुरोध किया है क्योंकि इससे इसका तेजी से विकास हो सकेगा।''
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र का विस्तार करने की योजना बना रही है। गडकरी के मुताबिक, 2024 तक ‘मिहान' में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर एक लाख हो जाएगी। गडकरी ने कहा कि बुटीबोरी एसईजेड की यात्रा अवधि को कम करने के लिए नागपुर में बुनियादी सुविधाओं को उन्नत करने की भी योजनाएं लागू की जा रही हैं।