रेलवे NTPC भर्ती 2024: ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 05:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2024 के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों के लिए आज 14 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत ग्रेजुएट लेवल के कुल 8113 पद भरे जाएंगे। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का आखिरी दिन 13 अक्टूबर है।
Vacancy Details
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर: 1736 पद
स्टेशन मास्टर: 994 पद
गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3144 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 1507 पद
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 732 पद
कुल पद: 8113
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Age Limit
आयु सीमा 01 जनवरी 2025 को 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए (कोविड-19 के कारण 3 वर्ष की छूट दी गई है)। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Application Fee
SC, ST, महिला, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के लिए 250 रुपए और अन्य सभी के लिए 500 रुपए फीस है। आवेदन शुल्क 14 से 15 अक्टूबर के बीच जमा किया जा सकता है।
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, टाइपिंग स्किल टेस्ट/कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (जहां लागू हो) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। इसके बाद अंडर ग्रेजुएट लेवल NTPC भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें कुल 3445 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन 21 सितंबर से शुरू होंगे और 20 अक्टूबर तक चलेंगे। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।