iPhone 16 खरीदने के लिए  21 घंटे लाइन में खड़ा रहा यह शख्स, iPhone 16 पर आया शानदार ऑफर

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 09:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  आईफोन (iPhone) के प्रति लोगों की दीवानगी का नज़ारा शुक्रवार को मुंबई के BKC स्थित Apple स्टोर के बाहर देखने को मिला, जहां आईफोन 16 की सेल शुरू होने पर लोगों की लंबी कतारें लगी थीं। लोग घंटों से स्टोर के बाहर खड़े थे, और उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।

अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे उज्जवल शाह ने बताया कि वह पिछले 21 घंटे से लाइन में खड़े हैं। उन्होंने कहा, "मैं 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में सबसे पहले प्रवेश करूंगा। आईफोन 16 खरीदने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"

नए आईफोन खरीदने के लिए ग्राहकों का उत्साह
मुंबई का माहौल कुछ खास था। उज्जवल ने आईफोन 16 के नए फीचर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि नया कैमरा बटन और बड़ी स्क्रीन इसे और भी शानदार बनाते हैं।उन्होंने कहा, "इस बार मैंने 21 घंटे इंतजार किया है ताकि कोई मुझे पीछे न छोड़ सके।"  सूरत से आए अक्षय ने भी आईफोन 16 Pro Max खरीदा और कहा, "iOS 18 में सुधार और ज़ूम कैमरा क्वालिटी ने मुझे आकर्षित किया।"

नए आईफोन की कीमतें
Apple ने इस बार आईफोन 16 सीरीज में चार नए फोन्स लॉन्च किए हैं, जिसमें iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये है। आईफोन 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है।
 
यह पहला मौका है जब Apple ने अपने नए आईफोन को पुराने मॉडल की तुलना में कम कीमत पर लॉन्च किया है, विशेष रूप से भारत में। इस उत्साह के बीच, ग्राहकों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि लोग नए आईफोन की खूबियों का अनुभव करने के लिए बेताब हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News