पुरी जगन्नाथ मंदिर के ''रत्न भंडार'' की मरम्मत का काम 16 दिसंबर से शुरू होने की संभावना, ASI ने नीति समिति से मांगी मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 02:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' की मरम्मत का काम 16 दिसंबर से शुरू कर सकता है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एएसआई अधीक्षक डी. बी. गरनाइक ने बताया कि एएसआई ने प्रस्तावित मरम्मत कार्य के लिए मंदिर की नीति उप-समिति से मंजूरी मांगी है।

उन्होंने कहा, "समय मिलने के बाद संभवतः 16 दिसंबर से हम काम शुरू कर देंगे।" अधिकारी ने बताया कि रत्न भंडार को 46 साल बाद इस साल जुलाई में कीमती सामानों की सूची बनाने और इसकी संरचना की मरम्मत के लिए फिर से खोला गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News