Flipkart पर शुरू हुई एंड ऑफ सीजन सेल, सस्ते में मिल रहे iPhone 15 और iPhone 15 Plus

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 01:58 PM (IST)

गैजेट डेस्क. फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर एंड ऑफ सीजन सेल शुरू हो गई है, जिसमें ग्राहकों को iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर भारी डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। यह सेल उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है, जो नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं। Apple के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर फ्लिपकार्ट ने आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स की पेशकश की है, जिससे इन फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

PunjabKesari

iPhone 15 पर जबरदस्त डिस्काउंट

iPhone 15 पर इस सेल में 11,651 रुपए तक की छूट मिल रही है। इस पर अब आपको सिर्फ 58,249 रुपए चुकाने होंगे, जो एक शानदार डील है। इसके अलावा UPI ट्रांजेक्शन्स से इस फोन पर 1,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। अगर आप EMI पर फोन खरीदना चाहते हैं, तो Debit Card EMI ऑप्शन से आप इसे सिर्फ 3,607 रुपये प्रति माह की आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

iPhone 15 Plus पर भी भारी छूट

iPhone 15 Plus पर फ्लिपकार्ट इस समय 14,901 रुपये तक की छूट दे रहा है। इस फोन की MRP 79,900 रुपये है, जबकि सेल में इसकी कीमत सिर्फ 64,999 रुपए हो गई है। अगर आपके पास HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड है, तो आप 10% तक की अतिरिक्त छूट भी ले सकते हैं। इसके अलावा UPI ट्रांजेक्शन्स से 1,000 रुपए की और छूट मिल रही है।

PunjabKesari

एक्सचेंज ऑफर से और बचत

फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल में एक और बेहतरीन ऑफर एक्सचेंज डिस्काउंट है। यदि आपके पास पुराना iPhone है, तो आप उसे एक्सचेंज करके हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए iPhone 13 के एक्सचेंज पर आपको 24,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। इस तरह पुराने फोन को एक्सचेंज करके नए iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत और भी कम हो जाती है। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। Android फोन के एक्सचेंज पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News