आज रात होगा टेक दुनिया में धमाका, iPhone 17 सीरीज़ समेत कई प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, भारतीय समयानुसार इतने बजे शुरू होगा इवेंट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: Apple आज रात अपने सालाना मेगा इवेंट के ज़रिए टेक की दुनिया में एक बार फिर हलचल मचाने जा रहा है। इस इवेंट का नाम रखा गया है ‘Awe Dropping’, और इसमें iPhone 17 सीरीज़ से लेकर नई स्मार्टवॉच और AirPods तक, कई बहुप्रतीक्षित प्रोडक्ट्स लॉन्च होने जा रहे हैं।
इवेंट का समय:
यह ग्लोबल इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देखा जा सकेगा।
iPhone 17 Series होगी मेगा हाइलाइट
इस बार iPhone 17 सीरीज़ को लेकर फैंस में खासा उत्साह है क्योंकि Apple कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है। तीन वेरिएंट्स की उम्मीद है:
iPhone 17
-
पहली बार स्टैंडर्ड वेरिएंट में मिलेगा 120Hz ProMotion डिस्प्ले
-
24MP फ्रंट कैमरा से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्वालिटी में होगा बड़ा सुधार
-
बेहतर ब्राइटनेस और बेज़ल-कट डिज़ाइन
iPhone 17 Air
-
Apple का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बन सकता है
-
थिकनेस केवल 5.5mm से 5.6mm तक होने की संभावना
-
स्लिम बॉडी के बावजूद पावरफुल चिप और बैटरी
-
सीधा मुकाबला Samsung Galaxy S25 Edge से
iPhone 17 Pro & Pro Max
-
कैमरा क्वालिटी में बड़ा जंप: मिलेगा 48MP टेलीफोटो कैमरा
-
पहले जहां 12MP कैमरा था, अब जूम और डेप्थ में मिलेगा ज्यादा डिटेल
-
Pro और Pro Max में सिर्फ डिस्प्ले साइज का अंतर होगा
Apple Watch Series 11: नया पावर, पुराना डिज़ाइन
Apple अपनी नई स्मार्टवॉच Watch Series 11 भी लॉन्च करने जा रहा है।
-
डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा
-
मिलेगा नया S-सीरीज़ का फास्ट चिप
-
5G कनेक्टिविटी के साथ और भी तेज़ नेटवर्क सपोर्ट
-
बैटरी और परफॉर्मेंस में होगा सुधार
Apple Watch Ultra 3: आउटडोर यूज़र्स के लिए पावर पैक
-
पहले से बड़ा डिस्प्ले और पतले बेज़ल्स
-
मिलेगा नया S11 चिपसेट
-
सेटेलाइट SOS फीचर से इमरजेंसी में बिना नेटवर्क भी काम करेगा
-
एक्सट्रीम कंडीशन्स के लिए बनाई गई खास वॉच
Apple Watch SE 3: बजट सेगमेंट में Apple की नई चाल
-
एंट्री लेवल स्मार्टवॉच होगी
-
बड़ा डिस्प्ले और बेहतर परफॉर्मेंस
-
उन यूज़र्स के लिए जो पहली बार Apple Watch खरीदने की सोच रहे हैं
AirPods भी होंगे अपग्रेड
-
बेहतर ऑडियो क्वालिटी और नॉइस कैंसलेशन
-
बैटरी लाइफ में सुधार
-
नई डिजाइन या फिटिंग में भी आ सकता है बदलाव