iPhone 17 Pro और Pro Max लॉन्च: दमदार बैटरी, नया कैमरा सिस्टम और अंदर से पूरी तरह री-डिज़ाइन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:43 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Apple ने iPhone 17 सीरीज़ के तहत अपने सबसे प्रीमियम मॉडल्स - iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भी पेश कर दिया है। CEO टिम कुक ने लॉन्च के दौरान खुलासा किया कि इस बार Pro मॉडल्स को भीतर से पूरी तरह नया डिजाइन दिया गया है।
iPhone फिर लौटा एल्युमिनियम पर
रिपोर्ट्स सही साबित हुईं - Apple ने Pro मॉडल्स में टाइटेनियम को छोड़कर फिर से एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है। iPhone 17 Pro अब एक एल्युमिनियम यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, जो हल्का होने के साथ-साथ थर्मल मैनेजमेंट के लिए भी ज्यादा बेहतर है।
iPhone 17 Pro की पहली झलक:
iPhone 17 Pro के खास फीचर्स
नया कूलिंग सिस्टम:
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में अब पहली बार वापर कूलिंग चैंबर का इस्तेमाल किया गया है। ये तकनीक फोन के एल्युमिनियम बॉडी के साथ मिलकर डिवाइस को गर्म होने से बचाती है, जिससे परफॉर्मेंस लंबे समय तक बेहतर बनी रहती है।
तीन खूबसूरत रंग विकल्प:
-
रिफाइंड सिल्वर
-
डीप ब्लू
-
कॉस्मिक ऑरेंज
सबसे ताकतवर प्रोसेसर:
Apple के मुताबिक, नया A19 Pro चिपसेट iPhone 17 Pro को अब तक का सबसे हाई परफॉर्मेंस वाला iPhone बनाता है। यह iPhone 16 Pro के मुकाबले 40% ज्यादा लगातार बेहतर प्रदर्शन देता है।
मजबूत और टिकाऊ डिज़ाइन:
-
बैक पैनल में सिरेमिक शील्ड लगा है, जो फोन को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है।
-
फ्रंट पर भी सिरेमिक शील्ड 2 और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग लगी है।
-
स्क्रैच रेजिस्टेंस में 3 गुना बेहतर।
बड़ी बैटरी:
Apple ने बताया है कि iPhone 17 Pro की बैटरी अब तक के किसी भी iPhone से बेहतर है। यह लगातार 39 घंटे तक वीडियो प्लेबैक कर सकता है।
बेहतरीन कैमरा सिस्टम:
Apple ने इसे अपना “सबसे बेहतरीन कैमरा सिस्टम” बताया है।
-तीनों कैमरों में 48 मेगापिक्सल के सेंसर लगे हैं - मेन कैमरा, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो।
-सभी कैमरों में फ्यूजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।
-टेलीफोटो कैमरा में 8X ऑप्टिकल जूम दिया गया है।
-मेन कैमरा का सेंसर पिछले वर्जन से 56% बड़ा है, जिससे तस्वीरों की क्वालिटी और बेहतर होती है।
iPhone 17 Pro: और भी खास बातें
बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग:
Apple ने बताया कि iPhone 17 Pro में वीडियो रिकॉर्डिंग को खास तौर पर अपग्रेड किया गया है।
-
इस इवेंट का रिकॉर्डिंग भी iPhone 17 Pro से ही किया गया है, जो इसकी क्वालिटी का सबूत है।
-
अब यह फोन ProRes Raw वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट करता है, जो प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत उपयोगी है।
-
साथ ही GenLock सपोर्ट भी जोड़ा गया है, जो मल्टी-कैमरा सेटअप में सिंक्रोनाइजेशन के लिए जरूरी है।
नए एक्सेसरीज़:
iPhone 17 Pro के साथ Apple ने कुछ नए केस भी लॉन्च किए हैं:
-
TechWoven केस, जो खास टेक्सचर और प्रोटेक्शन देते हैं।
-
नए क्लियर केस भी उपलब्ध होंगे, ताकि फोन का डिज़ाइन दिखता रहे और सुरक्षा भी मिले।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में कुल तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनकी हर एक कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। ये सभी कैमरे Apple की फ्यूजन टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो बेहतर फोटो और वीडियो क्वालिटी सुनिश्चित करती है। सेल्फी के लिए इनमें 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा भी दिया गया है।