चुनाव से पहले APP सरकार का बड़ा ऐलान, Kejriwal ने कहा- दिल्ली में पानी के गलत बिल होंगे माफ़!

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार फिर से बनती है, तो दिल्ली में जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हैं, उन्हें भरने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव के बाद उन सभी गलत बिलों को माफ कर दिया जाएगा।

केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने 20,000 लीटर पानी फ्री देने की योजना लागू की थी, ताकि आम आदमी को राहत मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह जेल गए थे, तब भाजपा ने दिल्ली में पानी के बिलों में हेरफेर करना शुरू कर दिया, जिसके कारण दिल्लीवासियों के लाखों रुपए के पानी के बिल आ गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद यह सारे गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे और दिल्ली के लोग फिर से राहत महसूस करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है और इस चुनाव में उनकी कोई अहमियत नहीं रह गई है। केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान करते हुए कांग्रेस की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस के लिए दिल्ली में कोई जगह नहीं है। उनकी पार्टी का लक्ष्य सिर्फ दिल्लीवासियों के हित में काम करना है और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पानी के गलत बिलों को पूरी तरह से माफ किया जाएगा।

इस कदम से दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी, जिनकी मुश्किलें बीजेपी के शासनकाल में बढ़ गई थीं। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने पानी की सप्लाई को सुधारने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं और उनकी पार्टी का वादा है कि भविष्य में दिल्ली के हर घर में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार न केवल पानी बल्कि अन्य जरूरी सेवाओं को भी मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News