माफी मांगने के बाद आमिर खान ने डिलीट किया ट्वीट, यूजर्स बोले-अकाउंट हैक हो गया क्या?
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 02:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा देश में सुपर फ्लॉप हो चुकी है। लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर आमिर खान काफी निराश हुए। हाल ही में उन्होंने फिल्म फ्लॉप की जिम्मेदारी खुद पर ली और अपनी एक्टिंग के लिए फीस चार्ज न लेेने की भी बात कही। इसी बीच अब आमिर के प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है। इस क्लिप की शुरुआत माफी मांगने से है। इस वीडियो को कुछ लोग आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग मान रहे कि अकाउंट हैक हो गया लगता है। हालांकि वीडियो पोस्ट करने की वजह कुछ और है। हालांकि कुछ ही देर में वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया। सर्च करने पर वीडियो अब नजर
नहीं आ रही है।
आमिर खान प्रोडक्शंस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक क्लिप वायरल है। इस क्लिप की शुरुआत है मिच्छामी दुक्डम। इसके बाद इसमें वॉइस ओवर है, हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे होती ही हैं। कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से, अगर मैंने किसी भी तरह से आपका दिल दुखाया हो तो मैं मन वचन काया से क्षमा मांगता हूं।
यहां बता दें कि फिल्म फ्लॉप होने या अकाउंट हैक होने के कारण नहीं बल्कि इस वीडियो को पोस्ट करने के पीछ आमिर का मकसद कुछ और है। इसे पोस्ट करने की वजह है जैन धर्म मानने वालों का एक त्योहार। इस त्योहार का नाम है पर्यूषण पर्व। इसमें उपवास रखा जाता है और आखिर में क्षमा भी मांगी जाती है। यह वीडियो क्लिप उसी से जुड़ी है। श्वेतांबरों का पर्यूषण पर्व खत्म हुआ है और अब दिगंबरों का पर्यूषण पर्व शुरू हुआ है। आमिर की टीम की तरफ से इसी त्योहार के चलते ये पोस्ट की गई है।