कलाम स्मारक समारोह में जया की कमी महसूस हुई: मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 06:08 PM (IST)

रामेश्वरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के राष्ट्रीय स्मारक के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की कमी शिद्दत से महसूस की गई।  उन्हें अम्मा संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अन्नाद्रमुक की कद्दावर नेता यद्यपि अब नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा राज्य के साथ उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए बना रहेगा। 

स्मारक के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अम्मा हमारे बीच होतीं और उन्हें श्रमिकों के कठिन परिश्रम (स्मारक को बनाने में) के बारे में पता चलता तो वह उन्हें आशीर्वाद और बधाई देतीं। उन्होंने कहा कि हम उनकी कमी महसूस कर सकते हैं। उनके निधन के बाद तमिलनाडु में मेरा यह पहला महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, लेकिन उनकी आत्मा जहां कहीं भी होगी वह राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दे रही होगी। यह मेरा विश्वास है...मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अपर्ति करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News