महिला वकील की बेरहमी से पिटाई का वीडियाे VIRAL

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में हाईकोर्ट की एक महिला वकील के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मानना सामने आया है। महिला वकील के साथ उनके पड़ोसी ने दरिंदों जैसा व्यवहार किया और उन्हें तब तक पीटते रहे, जब तक वो बेहोश नहीं हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कैसे एक महिला दूसरी महिला के साथ इस तरह की हैवानियत दिखा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट में वकील अनु जैन रोहिणी सेक्टर 6 में अपने परिवार के साथ रहती है। उन्होंने अपने एक पड़ोसी पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया और उनकी शिकायत के बाद उस अवैध कब्जे को हटाना पड़ा। इसके बाद से ही पड़ाेसी अनु को गंदी-गंदी गालियां और धमकियां देने लगे।

PunjabKesari

घटना के दिन जब अनु कोर्ट के लिए निकली तो पड़ोस में रहने वाली अंजु और प्रीति ने हमेशा की तरह उन्हें गालियां देना शुरु कर दिया और उसकी वीडियाे बनाने लगे। इस पर अनु का बेटे भी पड़ाेसी की इस हरकत का वीडियाे बनाने लगा। इस दाैरान दाेनाें के बीच बहस हाेने लगी और पड़ाेस में रहने वाली मां-बेटे ने उन पर हमला कर दिया। वे डंडों, लात-घूसों से अनु काे तब तक पीटते रहे जब तक वो बेहोश नहीं हो गई। बाद में पुलिस ने महिला वकील को अस्पताल तक पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अनु ने रोहिणी नॉर्थ थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत की और पूरी घटना का वीडियो सौंपा। इसके बाद पुलिस ने अंजु और प्रीति के खिलाफ हत्या की कोशिश में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News