छात्रों ने लगाए भारत विरोधी नारे, सुरक्षाबलों पर बरसाए पत्थर

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 01:07 AM (IST)

श्रीनगर  : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के पालहालन इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और छात्रों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में कई लोगों को चोटें भी आयी हैं। जानकारी के अनुसार पालहालन इलाके में गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्रों ने इक_ा होकर सुरक्षाबलों के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। इस दौरान छात्रों ने भारत विरोधी और कथित आजादी के नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया जिससे दोनों के बीच झड़प हो गई। छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरु कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोडक़र उन्हें तितर-बितर किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।


इस बीच श्रीनगर के गांधी कॉलेज और एम.पी. स्कूल के छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आजादी समर्थक नारेबाजी करते हुए रैली निकालने की कोशिश की। पुलिस ने आंसू गेस का इस्तेमाल कर उनको खदेड़ दिया पर छात्र छोटे-छोटे समूहों में बंट गए और सुरक्षाबलों पर पत्थराव शुरु कर दिया। दोनो पक्षों के बीच झड़पों से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। गौरतलब है कि घाटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन करना अब आम हो गया है। दरअसल 17 अप्रैल को सुरक्षाबलों द्वारा कॉलेज छात्रों की पिटाई के बाद से रह रहकर विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News