टूडो का आंतकियों को खुला समर्थन ! कनाडा में भारत के खिलाफ फिर जनमत संग्रह, "Kill इंडिया और Delhi बनेगा खालिस्तान"  के लगे नारे

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 07:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां लगातार जारी हैं। अब यहां के कैलगरी में खालिस्तान पर जनमत संग्रह का तमाशा देखने के बाद कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का आंतकवाद को खुला समर्थन व भारत विरोधी चेहरा एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। रविवार को लबर्टा प्रांत स्थित कैलगरी के म्यूनिसपल प्लाजा में खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों ने द्वारा करवाए गए जनमत संग्रह में  सिख पहुंचे और  भारत के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी की। जनमत संग्रह दौरान  'किल इंडिया' और 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान' के नारे लगाए जा रहे थे। जनमत संग्रह का आयोजन चरमपंथी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने अमेरिका के स्थानीय राजनयिक मिशन के ठीक सामने किया था। भारत विरोधी इस आयोजन के खिलाफ कनाडा के विदेश मंत्रालय के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी बावजूद इसके जस्टिन ट्रूडो की पुलिस ने इसे रोकने का कोई उपाय नहीं किया। बल्कि  भारत विरोधी नारे लगाने दौरान भी कनाडाई पुलिस मूकदर्शक बनी   रही। यह जनमत संग्रह खालिस्तान नामक स्वतंत्र सिख राज्य के निर्माण के लिए आयोजित किया गया है।

PunjabKesari

प्रो-खालिस्तान समूह "सिख्स फॉर जस्टिस" (SFJ) द्वारा आयोजित इस मतदान में, कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के सिखों की राय ली जा रही है। कनाडा में लगभग एक मिलियन सिख रहते हैं और उनमें से करीब 100,000 कैलगरी में हैं। इसमें सबसे पहले  हर्दीप सिंह निज्जर के परिवार  ने  प्रमुख खालिस्तान नेताओं के साथ वोट डाला। SFJ के नेता ने घोषणा की कि कैलगरी में मतदान उन नौ कनाडाई सिखों  लखबीर सिंह Rode,  भूपिंदर सिंह कूणर,  हरजिंदर सिंह पारा,  तलविंदर सिंह परमाण,   सुरिंदर सिंह शिंदर कमांडो,  बलबीर सिंह खैरा,   जत्थेदार हर्दीप सिंह निज्जर,  मोहिंदर सिंह कूणर और  सुरिंदर सिंह रवि के नाम समर्पित किया गया है जिनकी कथित तौर पर भारत ने खालिस्तान के समर्थन के लिए हत्या कर दी गई थी।

PunjabKesari

मतदान की शुरुआत स्थानीय सिख धार्मिक नेताओं द्वारा प्रार्थनाओं के साथ की गई। हजारों लोगों ने लंबी कतारें लगाईं और पूरे दिन मतदान किया। पुरुष, महिलाएं, युवा, बच्चे और वृद्ध लोग इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैलगरी आए। शहर के बाहर खालिस्तान के झंडे लहराए गए और मार्ग को सिख शहीदों के बड़े पोस्टरों से सजाया गया। 

PunjabKesari

खालिस्तान काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. बख्शीश सिंह संधू ने मतदान की शुरुआत में कहा कि कैलगरी में सिख अपना लोकतांत्रिक अधिकार प्रयोग करके नया रिकॉर्ड बनाएंगे और दुनिया को यह संदेश देंगे कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिखों की हत्या का अभियान अस्वीकार्य है और यह वैश्विक आतंकवाद और उत्पीड़न है, जिसके खिलाफ भारत पर वैश्विक प्रतिबंध लगाने चाहिए। सभी मतदान प्रक्रियाएं पंजाब जनमत संग्रह आयोग (PRC) की निगरानी  में की जा रही हैं। मतदान प्रक्रिया से लेकर बैलट बॉक्स की निगरानी और मतदान समाप्ति के बाद बैलट्स की सीलिंग तक, पूरी प्रक्रिया आयोग के अनुमोदित तृतीय पक्ष स्टाफ द्वारा की जाती है ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News