भारत में एक और शख्स आया corona virus की चपेट में, सभी मरीज केरल से...कर्नाटक में हाई अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया में दहशत का कारण बने हुए कोरोना वायरस का एक और मरीज भारत में पाया गया है। भारत में अब कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। यह तीसरा मरीज भी केरल में पाया गया है। कोरोना से पीड़‍ित मरीज को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्‍टर उसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। यह मरीज केरल के कसारगोड का रहने वाला है। केरल में तीन मामले सामने आने के बाद पड़ोसी राज्‍य कर्नाटक के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

PunjabKesari

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि मरीज का कांजनगाड जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। उन्‍होंने बताया कि मरीज हाल ही में वुहान से लौटा था। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में 1900 से अधिक लोगों को घरों में रख कर जांच की जा रही है।

PunjabKesari

वहीं कर्नाटक के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक अब तक राज्‍य में 29 नमूनों की जांच की गई है जिसमें सभी न‍िगेटिव पाए गए हैं। बता दें कि चीन में अब तक इस वायरस से 361 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News