फर्जी वाहन सफाईकर्मियों के नाम 22.50 लाख रुपए की ठगी, 2 भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 01:12 PM (IST)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ट्रांसपोर्टर से 22.50 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ट्रांसपोर्टर की फर्म में दोनों आरोपी परिचालन प्रबंधक और मालवहन प्रभारी के रूप में काम करते थे। नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपियों ने कंपनी के ट्रक और ट्रेलर चालकों के मार्च के महीने से भुगतान के फर्जी विवरण बनाये और कथित तौर पर उन वाहन सफाईकर्मियों के नाम पर भुगतान लिया, जो ट्रांसपोर्टर के लिए काम नहीं करते थे।

PunjabKesari

मामले की जानकारी फर्म के खातों के निरीक्षण और ऑडिट के दौरान सामने आई। पुलिस ने कहा कि बाद में दोनों आरोपी ठाणे में अपने आवास से भाग गए। वे आधिकारिक उपयोग के लिए दिए गए मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी साथ ले गए। दोनों ने ट्रांसपोर्टर से 22.50 लाख रुपये की ठगी की। अधिकारी ने कहा कि परिवहन कंपनी के मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 408 (आपराधिक विश्वासघात), 379 (चोरी) और 34 (साझा मंशा से कई लोगों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News