PAK को एक और झटका, मालदीव बोला- 370 हटाना भारत का आंतरिक फैसला

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 09:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट और खिसियाहट बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मालदीव के अपने समकक्ष अबदुल्ला शाहिद से फोन पर बात की। इस दौरान अबदुल्ला शाहिद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का फैसला भारत का आतंरिक मामला है।
PunjabKesari
अबदुल्ला शाहिद ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान और भारत दोनों मालदीव के करीबा दोस्त और दिव्पक्षीय साझेदार हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण साधनों के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने के महत्व पर जोर दिया।
PunjabKesari
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह इस मामले को कई देशों के सामने उठा चुका है, लेकिन पाकिस्तान को हर जगह से मुंह की खानी पड़ी है। इससे पहले फ्रांस ने भी जम्मू-कश्मीर मामले को आंतरिक मामला बताया था।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News