अन्नामलाई ने द्रमुक नेता को मानहानि का नोटिस भेजा, एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 02:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कल्लाकुरिची में अवैध शराब के कारण हुई मौतों के संबंध में उनके खिलाफ ‘‘अपमानजनक, झूठा प्रचार'' करने के लिए बुधवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक वरिष्ठ नेता को मानहानि का नोटिस भेजकर एक करोड़ रुपये हर्जाना मांगा और कहा कि इस धन का उपयोग जिले के प्रभावित इलाके में एक नशा मुक्ति केंद्र बनाने के लिए किया जाएगा। इस शराब त्रासदी में लगभग 60 लोग की जान चली गई थी।

अन्नामलाई के अधिवक्ता आरसी पॉल कनगराज ने द्रमुक के संगठन सचिव आरएस भारती को कानूनी नोटिस भेजा और भाजपा नेता ने इसकी एक प्रति सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा की। भाजपा नेता ने पोस्ट में कहा, ‘‘द्रमुक के संगठन सचिव थिरु आरएस भारती को आज भेजे गए मानहानि नोटिस की प्रति यहां है, जिसमें उन पर द्रमुक के कुशासन से ध्यान हटाने के लिए मेरे खिलाफ अपमानजनक, झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया गया है...।''

उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार के कुशासन के कारण कल्लाकुरिची में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘हमने एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है, जिसका इस्तेमाल करुणापुरम, कल्लाकुरिची में एक नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण और संचालन के लिए किया जाएगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News