तो इस खास मकसद से  पाकिस्तान से भारत आई है अंजू...: IB जांच में खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अपने फेसबुक प्यार से मिलने पहुंची राजस्थान की अंजू आज वाघा बॉर्डर के रास्ते से भारत लौट आई है और उसे वहां पाकिस्तान के उसके पति नसरुल्लाह उन्हें वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आए। अंजू का कहना है कि वह यहां खास मकसद के साथ आई है  वह अपने बच्चों को मिलने आई है, वहीं  भारत में अपने पति अरविंद को तलाक देने के लिए आईं है. उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान वो अपने साथ अपने दोनों बच्चों को भी साथ में ले जाने की कोशिश करेंगी जो इन इन दिनों अपने पिता के साथ रह रहे हैं।

बता दें कि अंजू ने पाकिस्तान में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम फातिमा रख लिया था। भारत में उसके पति अरविंद के साथ उसका विवाद चल रहा है। अंजू के बच्चे अरविंद के पास हैं और उन्होंने कहा कि अंजू को उनके बच्चों से मिलने नहीं देंगे और इस पूरे मामले को लेकर अंजू के पाकिस्तान जाने के विषय को लेकर अरविंद कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं।

PunjabKesari

दूसरी तरफ नसरुल्ला ने कहा कि एक कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करने के दौरान 4 साल पहले उसकी फेसबुक के जरिए अंजू से मुलाकात हुई थी। वर्ष 2018 में अंजू के साथ उसकी पहली बार मुलाकात हुई थी और हमें एक-दूसरे के देश में जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

उधर भारत वापिस आने पर  पुलिस इंटेलिजेंस ने अंजू से कई घंटे लंबी पूछताछ की. इस दौरान उसने कई खुलासे किए।  इस दौरान अंजू ने बताया कि वो 21 जुलाई को पाकिस्तान गई थीं।  उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से शादी करने से पहले उन्होंने ईसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाया था। उसके बाद उन्होंने नसरुल्ला से इस्लामिक रिति रिवाज के साथ निकाह किया था. हालांकि पूछताछ में अंजू ने बताया कि फिलहाल उसके पास अपनी शादी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है.

PunjabKesari

IB और पुलिस ने अंजू से पाकिस्तानी रक्षा कर्मियों के साथ संबंध होने के बारे में पूछताछ की, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के कर्मियों से उसका कोई संबंध नहीं ।  
 
पुलिस ने अंजू से वापस पाकिस्तान जाने के बारे में पूछा तो अंजू ने कहा कि वो भारत में अपने पति अरविंद को तलाक देने के लिए आईं है. उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान वो अपने साथ अपने दोनों बच्चों को भी साथ में ले जाने की कोशिश करेंगी जो इन इन दिनों अपने पिता के साथ रह रहे हैं।

PunjabKesari

  बता दें कि अंजू राजस्थान के अलवर में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थीं. अंजू और उनके पति दोनों ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. इस दौरान फेसबुक के जरिए अंजू की मुलाकात पाकिस्तान में रहने वाले शख्स नसरुल्लाह से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। अंजू अपने पति से जयपुर घूमने का बहाना करके पाकिस्तान चली गई थी और करीब 6 महीने बाद भारत वापिस लौटी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News