भूलकर भी मेरे पास न आए... मैं उसे गोली मार दूंगा: प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई बेटी अंजू को बुर्का में देख भड़के पिता

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पाकिस्तान गई अलवर के भिवाड़ी की अंजू के लिए वतन वापसी आसान नहीं है। वहीं अंजू के पिता भी बेटी की इस हरकत पर काफी नाराज है। पाकिस्तान में प्रेमी से मिलने गई बेटी को बुर्का में देख पिता गया प्रसाद थॉमस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, बेटी अंजू ने मेरे साथ धोखा किया है, मेरी इज्जत के साथ खेला है, अब वह मेरे लिए मर चुकी है, मेरे गांव और मेरे देश के साथ उसने जो किया है, उसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं। 
 
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि मेरी बेटी मेरे लिए मर गई है. अब मैं जिंदगी में कभी भी उसकी शक्ल देखना पसंद नहीं करूंगा. अगर वह भूलकर भी मेरे पास आती है तो मैं उसको गोली मार दूंगा या मैं खुद मर जाऊंगा।  

वहीं, अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए जिस तरह की प्रक्रिया अपनाई है उससे उसका संकट दूर होता नजर नहीं आ रहा है। अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई भिवाड़ी की अंजू के पति ने आज कहा कि वह कानूनी राय लेकर उसे तलाक देंगे और सरकार से उसके वीजे पर साइन के बारे में जांच की मांग करेंगे। उन्होंने यह बात आज पत्रकारों के समक्ष कही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News