नशेड़ी पिता ने बेटे से कहा- आज तेरा काम ही तमाम कर दूंगा...और सिलबट्टे में कूच डाला सिर

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बाप ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या की है। बताया जा रहा है कि बेटे और बाप के बीच कई दिनों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते बाप ने 30 अप्रैल को बेटे की हत्या कर दी।

PunjabKesari

जायदाद को लेकर हुआ झगड़ा-

जानकारी के मुताबिक पिता जब घर लौटा तो वो नशे में धुत्त था। इसी दौरान जायदाद को लेकर बात सामने आ गई। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया। मजदूरी के काम से घर लौटे पिता-पुत्र दोनों नशे में थे। इसी बीच बाप-बेटे के बीच पैतृक जायदाद के बंटवारे की बात सामने आई, जिसे लेकर दोनों में विवाद छिड़ गया। बेटे ने पुश्तैनी जमीन में हिस्सा देने को लेकर बात शुरू की, जबकि नशे में धुत पिता ने पुत्र के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान पिता घर के अंदर गया और लाठी तथा किचन में चटनी पीसने के लिए रखा पत्थर का सिलबट्टा उठा लाया। पिता ने 'आज तेरा काम ही तमाम कर दूंगा' कहते हुए लाठी से पुत्र रमेश पर हमला किया

PunjabKesari

सिलबट्टे से कूंच डाला बेटे का सिर-

लाठी से हमला होने की वजह से बेटा नीचे गिर गया, जिसके बाद पिता ने पत्थर के सिलबट्टे से बेटे के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद रमेश की लहूलुहान हालत में तड़प-तड़प कर तत्काल ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी रशिका रमेश बागड़े (30) ने पुलिस से मामले की शिकायत की। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी नामदेव दुर्गाजी बागड़े के खिलाफ आमगांव पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News