जिन पुरुषों का महिलाओ को देखकर मन मचलता था उन्होंने ही हिजाब डालने के लिए मजबूर किया: अनिल विज

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के शैक्षिणक संस्थानों में छात्रों के हिजाब विवाद मामले में जहा सुप्रीम कोर्ट के दो जजों में आपसी सहमति नहीं बन पाई वहीं अब सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। 

दूसरी तरफ इस पूरे विवाद पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने ट्विट कर कहा कि जिन पुरुषों का महिलाओ को देखकर मन मचलता था उन्होंने ही महिलाओं को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया । आवश्यकता तो अपने मन को मजबूत करने की थी परंतु सजा महिलाओं को दी गई उनको सिर से लेकर पांव तक डाक दिया। यह सरासर नाइंसाफी है । पुरुष अपना मन मजबूत करे और महिलाओ को हिजाब से मुक्ति दें। 

इससे पहले भी अनिल विज ने कहा था कि हिजाब का कोई विरोध नहीं है. लेकिन विद्यालयों और कॉलेजों में पोशाक संबंधी नियमों का पालन जरूर किया जाना चाहिए।  विज ने कहा था कि यदि कोई छात्रा हिजाब पहनना चाहती है, तो उसपर मुझे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन वे स्कूल और कॉलेज जाना चाहती है तो उन्हें उन संस्थानों के पोशाक नियमों का पालन करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News