क्रिकेट जगत से आई बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस से नाराज होकर तिलक वर्मा ने उठाया बड़ा कदम! सोशल मीडिया पर फैन ने किया दावा
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर आई है, जिसपर फैन बड़ा दावा कर रहे हैं, दरअसल बता दें LSG के खिलाफ मैच में रिटायर्ड आउट किए गए तिलक वर्मा अब सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से मुंबई इंडियंस का नाम हटा दिया है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा न सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी चर्चा में हैं। हाल ही में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तिलक को रिटायर्ड आउट कर दिया गया था, और अब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तैर रही हैं कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से मुंबई इंडियंस (MI) का नाम हटा दिया है। यह कदम इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि MI के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
Tilak Verma removed Mumbai Indians in Instagram Bio anta ga.....👀🧡 pic.twitter.com/9kx371qwB1
— ORANGE ARMY (@SUNRISERSU) April 5, 2025
रिटायर्ड आउट की वजह से हुआ विवाद
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा को नौवें ओवर में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। वह 19वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहे लेकिन सिर्फ 23 गेंदों पर 25 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो चौके लगाए। उनकी धीमी पारी के चलते MI पर दबाव बढ़ गया। खासतौर से सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद टीम की रन गति और भी धीमी हो गई। जब मैच में सिर्फ 7 गेंदें बाकी थीं, तब तिलक को अचानक रिटायर्ड आउट कर मिचेल सैंटनर को भेजा गया। इस फैसले ने क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच बहस छेड़ दी कि क्या वाकई तिलक की बल्लेबाजी इतनी कमजोर थी कि उन्हें बाहर भेजना पड़ा? या फिर MI की टीम के अंदरूनी हालात कुछ और इशारा कर रहे हैं?
सोशल मीडिया प्रोफाइल में बदलाव?
अब इस पूरे मामले में एक नई परत जुड़ गई है। सोशल मीडिया पर दो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिनमें तिलक वर्मा की पुरानी और नई इंस्टाग्राम बायो को दिखाया गया है।
पुरानी बायो में लिखा था –
India A, Mumbai Indians, Hyderabad
इसके बाद एक मोटिवेशनल लाइन और ईमेल एड्रेस।
नई बायो में सिर्फ मोटिवेशनल लाइन और ईमेल एड्रेस ही नजर आ रहा है।
इससे कुछ यूजर्स का दावा है कि तिलक वर्मा ने MI, इंडिया ए और हैदराबाद – तीनों का नाम अपने बायो से हटा दिया है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और तिलक या MI की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
क्या यह बस एक संयोग है?
कई फैंस का मानना है कि यह बदलाव महज एक संयोग या प्रोफाइल अपडेट हो सकता है जिसका रिटायर्ड आउट से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन IPL जैसे बड़े मंच पर जब कोई खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर लगातार सुर्खियों में रहता है, तो ऐसी छोटी बातें भी बड़ी बन जाती हैं। खासकर तब जब सोशल मीडिया पर भावनाएं और धारणाएं बहुत जल्दी बन जाती हैं।
मुंबई इंडियंस की हालत और फैसले पर सवाल
इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की हालत वैसे भी ठीक नहीं रही है। कप्तानी में बदलाव, लगातार हार और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव ने टीम को कमजोर कर दिया है। अब जब ड्रेसिंग रूम में इस तरह के विवाद सामने आते हैं, तो यह साफ संकेत है कि टीम की मैनेजमेंट रणनीतियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रिया
ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी चिंता जताई है।
“MI की हालत ऐसी हो गई है कि अब प्लेयर खुद को टीम से दूर कर रहे हैं।”
“तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करना उनके आत्मविश्वास को तोड़ सकता है।”
“प्रोफाइल से नाम हटाना छोटी बात नहीं है, ये संकेत है कि कुछ गड़बड़ है।”
हालांकि, कुछ यूजर्स का मानना है कि तिलक एक युवा खिलाड़ी हैं और उनके प्रोफाइल में बदलाव को ज्यादा तूल देना ठीक नहीं है।