बीवी को पसंद आ गया देवर, पति का बदल गया तेवर, फिर सास के साथ ही किया...
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के भागलपुर ज़िले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शादी के पांच साल बाद पत्नी ने पति को छोड़कर उसके छोटे भाई से शादी कर ली। इससे नाराज़ पति ने गुस्से में आकर अपनी ही सास की चाकू मारकर हत्या कर दी।
मामला क्या है?
जानकारी के मुताबिक, शाहकुंड प्रखंड के गौरा गांव निवासी मोहम्मद आफ़ताब की शादी करीब पाँच साल पहले शबनम से हुई थी। लेकिन आफ़ताब नशे की लत में डूबा रहता और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन उसके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया। घर खर्च उठाने की ज़िम्मेदारी भी नहीं निभाता था। इसी दौरान शबनम और आफ़ताब के छोटे भाई इम्तियाज के बीच नज़दीकियाँ बढ़ीं और छह महीने पहले दोनों ने शादी कर ली। यह बात आफ़ताब को नागवार गुज़री और वह पत्नी और भाई दोनों से नाराज़ हो गया।
रात में सास पर हमला
गुरुवार देर रात लगभग 1:30 बजे आफ़ताब गुस्से में अपनी पत्नी शबनम के घर पहुँचा। उस समय शबनम की मां बीबी कौशर आंगन में सो रही थीं। आफ़ताब ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर शबनम दौड़ी तो आरोपी मौके से भाग गया। घायल कौशर को परिजन तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच में उलझन
घटनास्थल सजोर और मधुसूदनपुर थाने की सीमा पर होने के कारण जांच की जिम्मेदारी तय करने में उलझन हुई। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि जांच के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। वहीं, सजोर थाना क्षेत्र के डीएसपी नवनीत कुमार ने कहा कि घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की है, इसलिए वहीं से जांच होगी। भागलपुर के सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने पुष्टि की कि घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की है और आरोपी दामाद ने ही महिला की हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।