पत्नी के चरित्र पर शक करना पड़ा भारी, मां-बेटे ने मिलकर कर दिया मर्डर, चार गिरफ्तार महिला फरार

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 09:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात के अहमदाबाद जिले के बावला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स की लाश सरकारी स्कूल के पास मिली। पहले इसे आत्महत्या का मामला समझा गया, लेकिन पुलिस जांच में यह एक खौफनाक मर्डर निकला। हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और बेटे ने रची थी।

कैसे हुआ खुलासा?

16 मार्च को केराला जीआईडीसी पुलिस को सूचना मिली कि 40 वर्षीय विट्ठल राठौड़ ने स्कूल के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया, तो पता चला कि उसके सिर पर चोट के गहरे निशान हैं। इससे पुलिस को शक हुआ कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।

बेटे ने कबूला खौफनाक सच

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के बेटे अजय राठौड़ से पूछताछ की। पहले वह गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब सख्ती हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अजय ने बताया कि उसने अपनी मां सज्जनबेन के साथ मिलकर इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। उन्होंने गांव के चार युवकों को इस काम के लिए 1.20 लाख रुपये देने की बात कही थी।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

अजय ने अपने पिता को खेत में बुलाया और सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। फिर शव को फांसी पर लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे।

क्यों की हत्या?

अजय ने बताया कि उसके पिता उसकी मां के चरित्र पर शक करते थे और आए दिन मारपीट करते थे। इससे परेशान होकर मां-बेटे ने मिलकर यह खतरनाक साजिश रची।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने अजय और उसके चार दोस्तों—प्रवीण, रणजीत, और विहा मकवाना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक की पत्नी सज्जनबेन अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस खौफनाक हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News