मां ने पकौड़े बनाने में की देरी, गुस्साए बेटे ने घर में लगा दी आग

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां पर एक नशे में चूर लड़के ने अपनी मां और भाई से बहस के बाद पूरे घर में आग लगा दी। यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। जब वार्ड नंबर 11 के निवासी माधव बिस्वाल और गणेश्वर बिस्वाल शराब के नशे में घर लौटे। दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने अपनी  बुजुर्ग मां पर हमला किया। झगड़े के बाद मां छोटे बेटे गणेश्वर के साथ घर से निकल गई। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि  माधव ने घर को आग लगा दी है।

आग लगने की घटना के बाद नीलगिरि अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। घटना के बाद पुलिस ने माधव और गणेश्वर दोनों को गिरफ्तार कर मामले में जांच शुरू कर दी।  

 इस मामले में युवकों की मां ने बताया कि 'मेरे बड़े बेटे माधव ने मुझे कल रात पकौड़े बनाने के लिए कहा। जब मैंने पकौड़े बनाने की तैयारी की, तो गलती से ज्यादा पानी पड़ गया और पकौड़े बनाने में देरी हो गई। फिर उसने मुझे और अपने छोटे भाई को डांटना शुरू कर दिया। बाद में उसने हम पर हमला करना शुरू कर दिया, तो मैं छोटे बेटे के साथ वहां से भाग गई। थोड़ी देर बाद हम वापस आए और देखा कि उसने हमारे घर में आग लगा दी है।

वहीं नीलगिरी पुलिस का कहना है कि 'हमें अग्निशमन विभाग से सूचना मिली कि दो भाइयों के झगड़े में एक ने अपने घर में आग लगा ली है। तभी हमारी टीम मौके पर पहुंची और उन दोनों भाइयों को नशे में पाया। अब उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया है, हालांकि, अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News