फेरों के दौरान यजमानों की मस्ती से नाराज हुए पंडित जी, गुस्से से लाल फेंक दी पूजा की थाल

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंडित जी आमतौर पर बहुत ही सौम्य और शालीन होते हैं, खासकर जब वे पूजा-पाठ के लिए यजमानों के घर जाते हैं। वे हमेशा शांतिपूर्वक और मुस्कुराते हुए अपना काम करते हैं, क्योंकि समाज में लोग उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हैं और जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं। हालांकि, हाल ही में एक शादी समारोह में पंडित जी के साथ एक अजीब घटना घटी। जब वे पूजा कर रहे थे, तो कुछ मेहमानों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। पंडित जी इस पर इतना भड़क गए कि गुस्से में आकर उन्होंने पूजा की थाल मेहमानों की तरफ फेंक दी और उन्हें सबक सिखाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन अंतिम क्षण में पंडित जी ने खुद को संभाला और ठहरकर मेहमानों को समझाना शुरू कर दिया।

<

>

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आ रहा है। इस वायरल वीडियो में पंडित जी एक शादी के दौरान दुल्हा- दुल्हन के फेरे करवा रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से वर- वधू पर पुष्प वर्षा की जा रही है। ऐसे में कुछ महमानों को मस्ती सूझती है। वे वर-वधू पर फूल फेंक कर मारने लगते हैं। ऐसे में कुछ फूल पंडित जी को भी लग जाते हैं। अपने प्रति इस तरह का व्यवहार देख पंडित जी गुस्सा हो गए और वे नाराज़ होकर मेहमानों की तरफ पूजा की थाल फेंकते हैं।

पंडित जी को गुस्से में देख लोग घबरा जाते हैं और शांत होकर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद वे पंडित जी जैसे-तैसे खुद को किया कंट्रोल करते हैं और वहां ठहरते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इसे अबतक 11 लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News