अहमदाबाद: टाइटेनियम बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर लगी आग, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 09:00 AM (IST)
नेशनल डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद के थलतेज इलाके में स्थित टाइटेनियम बिल्डिंग में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने की घटना
सुबह के समय बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर धुआं उठता देखा गया तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने तेज़ी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Fire broke out on the tenth floor of the Titanium building at Thaltej today morning
— ANI (@ANI) December 24, 2024
The fire was brought under control and there were no casualties in the incident
(Video source: Fire Department) pic.twitter.com/1pXbh0r4rR
बचाव कार्य
: दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि इसकी जांच अभी जारी है।
: दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी तत्परता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
यह भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर लो-फ्लोर बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 10 यात्री घायल
कोई हताहत नहीं
इस घटना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
बिल्डिंग में सुरक्षा उपायों पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से हाई-राइज़ बिल्डिंग्स में फायर सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से बिल्डिंग्स में आग से बचाव के बेहतर इंतजाम करने की मांग की है।
प्रशासन का बयान
वहीं प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।