PM मोदी के बाद अब महाराष्ट्र के CM को नाराज प्याज किसान ने भेजे 216 रुपए

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 04:29 PM (IST)

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में प्याज की कम कीमतों से परेशान एक किसान ने विरोध का अनोखा अपनाते करते हुए अपनी उपज की बिक्री से मिली धनराशि को मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस को भेज दिया है। जिले की येवला तहसील के अंदरसुल गांव के रहने वाले प्याज किसान चंद्रकांत भीकण देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि वह पांच दिसम्बर को इस आशा के साथ 545 किलो प्याज लेकर यहां बनी एपीएमसी की थोक मंडी पहुंचे कि उन्हें इसका अच्छा भाव मिलेगा लेकिन उनकी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब उन्हें एक किलो प्याज का भाव महज 51 पैसे ही मिला।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि मंडी शुल्क काटने के बाद उनके हाथ में अपनी उपज के महज 216 रुपए ही हाथ में आए। देशमुख ने सवाल किया कि मेरे इलाके में सूखे जैसे हालात हैं। मैं इतनी कम आमदनी से घर कैसे चलाऊंगा और कर्जा किस तरह चुकाऊंगा।’’ इस किसान ने अपनी रसीद दिखाते हुये कहा कि मेरा प्याज बढ़िया क्वालिटी का था पर मुझे उसका अच्छा भाव नहीं मिला। इसलिए मैंने विरोध स्वरूप इस 216 रुपए की राशि को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भेज दिया है। देश की प्याज की करीब आधी उपज नासिक से आती है। देशमुख से पहले एक किसान ऐसा ही कदम उठा चुका है। इसी जिले की निफाड तहसील के एक और किसान संजय साठे ने अपनी प्याज की 750 किलो की उपज बेचने पर मिले 1,064 रुपए की राशि को विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News