गुस्साए बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की बुरी तरह से पिटाई, कारण जानकर आप हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 06:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केरल के कोच्चि जिले में कुछ दिन बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की बुरी तरह से पिटाई कर दी। यौन उत्पीड़न की शिकार हुई 19 साल की लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। लड़की घायल स्थिति में घर पर पाई गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के आरोपी 24 वर्षीय अनूप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और उसका नाम पहले भी तस्करी के कई मामलों में आ चुका है। इस संबंध में पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उत्पीड़न और यौन शोषण का मामला दर्ज किया है। इस मामले के आरोपी अनूप ने झगड़ा होने की बात कबूली है। उसने स्वीकार किया है कि वो 26 जनवरी की रात पीड़िता के घर गया था और उन दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, "युवती और आरोपी लिव-इन रिलेशनशिप में थे. अनूप को महिला के दूसरों से बात करने पर शक था. उसके बयान के मुताबिक, पिछले शनिवार की रात वह महिला द्वारा उनकी कॉल अटेंड न करने से नाराज हो गया था. घर पहुंचने के बाद उसने अपनी पार्टनर को लगातार प्रताड़ित किया, जिसके बाद उसने सुसाइड करने की कोशिश की. जब वह शॉल से लटकी हुई थी तो अनूप ने उसे नीचे उतारा, लेकिन उसे बचाने की कोशिश नहीं की."