जारी है आंगनवाड़ी वर्करों के हक की लड़ाई, बच्चों को साथ लेकर दिया धरना

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 04:16 PM (IST)

कठुआ : अपनी लंबित मांगों को लेकर पिछले तीन महीने से प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्करों ने शनिवार को भी अपने बच्चों को लेकर धरना जारी रखा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर जमकर हंगामा किया। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किए जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।


प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि पिछले ंलबे अर्से से नियमितीकरण व वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पैसे में घर खर्च नहीं चलता है। ऐसे में वेतन बढ़ाकर 6 हजार व 10 हजार किया जाए ताकि घर अच्छे से चल सके। कुछ विधवा महिलाएं भी हैं जिनका पूरा परिवार इसी पर र्निभर है। ऐसे में इतना वेतन किस तरह से जायज है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर उम्मीद है कि अब राज्यपाल शासन में कोई समाधान निकल सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News