जिला बोर्ड बैठक में आंगनबाड़ी वर्करों ने मचाया हंगामा, मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए दिया धरना

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 08:32 PM (IST)

कठुआ : पिछले 2 महीने से ज्यादा धरना प्रदर्शन कर रहे आंगनवाड़ी वर्करों का गुस्सा शनिवार को आखिरकार जमकर फूटा। कठुआ में डिस्ट्रिक्ट डिवेलपमेंट बोर्ड की बैठक में वर्करों ने न सिर्फ हंगामा किया बल्कि बैठक में भाग लेने पहुंचे मंत्रियों के सामने नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए।  पीएचई मंत्री शाम चौधरी सहित अन्य मंत्री जैसे ही जिला मुख्यालय में होने वाली बैठक के लिए अंदर पहुंचे तो बाहर से इन कर्मियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिसकर्मी ने एक अलग जगह पर ले गए और उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वर्कर यह नहीं मानी। महिलाएं दीवार फांदकर बाहर जाने का प्रयास करने लगी और हाथ में काले झंडे लेकर नारेबाजी करने लगी।

 

उन्होंने कहा कि यह मंत्री लोग सिर्फ अपने झूठे दावे दिखाते रहते हैं जबकि पिछले 2 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्करों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए थे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि स्थानीय विधायक ने उन्हें एक बैठक करने के लिए अलग जगह पर बुलाया था लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें यहां पर बंद कर दिया गया। 
उन्होंने  कहा कि वह सरकार से सिर्फ अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कह रहे हैं और सरकार उनकी कोई भी नहीं सुन रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News