आंध्र प्रदेश: चित्तूर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी 52 यात्रियों से भरी बस, 7 की मौत व 45 घायल

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के भाकरपेट में शनिवार रात करीब 11.30 बजे एक बस चट्टान से गिरकर खड्ड में गिर गई। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाकरपेट मंदिर शहर तिरुपति से केवल 25 किलोमीटर दूर स्थित है। तिरुपति के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक की लापरवाही के कारण चट्टान से गिर गई।

 

घायलों को नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। निजी बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर के नगरी के पास एक गांव में 52 लोगों की शादी की बारात ले जा रही थी। बस घाट रोड से होते हुए रास्ते में आदुपुताप्पी घाटी में जा गिरी। पुलिस, बचाव दल और दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, अंधेरे से ऑपरेशन में बाधा आई क्योंकि घाटी 50 फीट गहरी है। ऑपरेशन सुबह भी जारी है। बचे लोगों को रस्सियों की मदद से बचाया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News