पकड़ा गया सबसे बड़ा ''धनकुबेर'' IAS, मिली 800 करोड़ की प्रॉपर्टी

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2016 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के पास से 800 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। आईएएस का नाम ए मोहन बताया जा रहा है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। ए मोहन को गिरफ्तार करने के साथ ही विजयवाड़ा स्थित एसीबी की कोर्ट में पेश किया गया है। एसीबी ने सख्त कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर ए मोहन के तीन राज्यों (आंध्र, तेलंगाना और कर्नाटक) में ठिकानों से 800 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। 
 
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक अभी कई बैंकों के बारह लॉकर खोले जाने और उनकी तलाशी ली जानी है। मोहन के घर से कीमती जेम्स, हीरे और दूसरे बेशकीमती पत्थर मिले हैं। छापेमारी विजयवाड़ा, अनंतपुरा, कडपा, बेल्लारी, मेडक, नेल्लोर, प्रकाशम और हैदराबाद के कुछ स्थानों पर की गई। 
 
एसीबी की टीम ने जब मोहन के घर पर छापा मारा तो पहले उसने घर के अंदर घुसने से मना कर दिया। इस दौरान मोहन ने अपना मोबाइल फोन भी बाहर फेंक दिया। बाद में अफसरों ने मोबाइल बरामद कर लिया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News