सलमान खान की शूटिंग साइट पर घुसा अनजान शख्स, बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या, पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:10 PM (IST)
नेशनल डेस्कः सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक होती नजर आ रही है। सुपरस्टार की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस गया। बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की।
सलमान खान की शूटिंग साइट पर व्यक्ति अवैध तरीके से घुस गया था। पूछताछ करने पर शख्स ने कहा- 'बिश्नोई को बोलूं क्या.' सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना मुंबई के जोन-5 में हुई। संदिग्ध ने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का भी इस्तेमाल किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि सलमान खान शूटिंग साइट पर मौजूद थे जब यह अज्ञात व्यक्ति अंदर आया। क्रू के कुछ लोगों ने उसे देखा जब उसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।