गणेस उत्सव शोभायात्रा में बड़ा हादसा, जुलूस में घुसे बेकाबू ट्रक ने 8 लोगों को उतारा मौत के घाट, 25 से ज्यादा घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 11:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गणेश उत्सव की खुशियां मातम में बदल गईं जब हासन जिले के मोसलेहोसाल्ली गांव में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गणेश विसर्जन के दौरान निकाले जा रहे भव्य जुलूस में तेज रफ्तार एक टैंकर ट्रक ने घुसकर 8 लोगों की जान ले ली, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

हादसा कैसे हुआ?

यह दर्दनाक घटना हासन-मैसूर नेशनल हाईवे-373 पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हजारों लोग गणेश प्रतिमा के साथ नाच-गाकर जुलूस में शामिल थे। उसी दौरान सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार टैंकर अपना नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर तोड़ते हुए सीधे जुलूस में घुस गया।

लोगों को कुछ समझने और संभलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते जश्न का माहौल चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया।

मौके पर ही 4 की मौत, कई घायल

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

ट्रक ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

वायरल हुआ हादसे का वीडियो

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग भक्ति गीतों पर नाचते दिखाई दे रहे हैं। लाइट और म्यूज़िक के बीच जुलूस में उमंग का माहौल था, लेकिन कुछ ही सेकेंड में एक ट्रक अचानक भीड़ में घुस जाता है और कई लोगों को रौंद देता है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि पहुंचे मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुलूस के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं किया गया था, जो इस हादसे की एक बड़ी वजह हो सकती है। इस लापरवाही की भी जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News