राष्ट्रपति भवन में ''ट्रैकिंग डिवाइस'' लगी चील मिलने के बाद हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति भवन की छत पर सोमवार को ट्रैकिंग ‘डिवाइस’ लगी एक चील मिलने के बाद हड़कंप मच गया। राष्ट्रपति भवन की छत से सुरक्षा एजेंसियों ने एक चील को पकड़ा, जिसके ऊपर ट्रैकिंग डिवाइस लगी हुई थी। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार, “यह चील वाइल्डलाइफ वालों की थी. पुलिस का कहना है कि वाइल्डलाइफ वाले इस तरह के एक्सपेरिमेंट पक्षियों के साथ करते रहते हैं। तेज आंधी और बारिश कि वजह से चोट लगने से घायल होकर चील वहां गिर गई थी। राष्ट्रपति भवन में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पक्षी को ट्रैक कर उसकी जांच की।

गौरतलब है चील मिलने के बाद हड़कंप सिर्फ इसलिए मचा क्योंकि चील में ट्रैकिंग डिवाइस लगा था और राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास का जो एरिया है वह नो फ्लाइंग जोन है। इस चील को कल दिल्ली में हुई बारिश और तेज हवा के झोंकों के बाद पाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News