छुट्टी काटने घर आया था सेना का जवान, पत्नी ने दी ऐसी सजा पति की तड़प-तड़पकर मौत, गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी से सुलह की कोशिश में ससुराल पहुंचे एक फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि फौजी को उसकी पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर पिलाया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। फौजी की मौत की खबर से गांव और परिवार में गहरा शोक है। ग्रामीण और परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मथना कीलपुर की है। यहां के रहने वाले मेघश्याम सेना में कार्यरत थे। उनकी पत्नी से पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से मामला अदालत में भी विचाराधीन था।
रविवार को मेघश्याम सुलह की मंशा से अपने बच्चों और पत्नी से मिलने ससुराल, गांव दओका पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि वहां उनकी पत्नी ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
भाई को किया था फोन, ऑडियो वायरल
मेघश्याम ने तबीयत बिगड़ने पर अपने भाई को फोन किया और बताया कि पत्नी ने उसे ज़हर दिया है। यह फोन कॉल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इलाज से पहले मौत
तबीयत बिगड़ने पर मेघश्याम किसी तरह गांव जलालपुर पहुंचे, जहां से उन्हें परिवार वालों ने टप्पल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।